एन्ड्रॉइड मोबाइल फ़ोन के लिए गूगल प्ले सुविधा नए नए एप्स डाउनलोड करने और चलाने का सबसे बेहतर स्थान है । इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से ही ये एप्स डाउनलोड करने पड़ते हैं, पर अगर आप कहते हैं की आप ये एन्ड्रॉइड एप्स अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें फिर बाद में उन्हें मोबाइल फोन पर इंस्टाल करें तो इसके लिए भी एक उपाय है ।

इस काम के लिए एक टूल मौजूद है जिसका नाम है Real APK Leecher जो आपको कंप्यूटर पर गूगल प्ले के एप्स आसानी से ढूँढने और डाउनलोड करने की सुविधा देता है ।

इस मुफ्त टूल का आकार है सिर्फ 3.73 एमबी ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी अतिरिक्त लिंक यहाँ है



ये एक पोर्टेबल टूल है इसलिए इसे इंस्टाल करने की जरुरत नहीं बस अनजिप करें और उपयोग के लिए तैयार ।

----------------------------------------------------------------------------------

अब इसे उपयोग करने से पहले कुछ जरुरी बातें

इस टूल का उपयोग करने के पहले आपको कुछ और चीजों की जरुरत होगी

1 - ये एक जावा आधारित प्रोग्राम है इसलिए इसे चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में Java Runtime Environment इंस्टाल होना जरुरी है । अगर ये आपके कंप्यूटर में ये पहले से इंस्टाल नहीं है तो आप इसे यहाँ या यहाँ जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ।


2 - गूगल प्ले सिर्फ मोबाइल फ़ोन के लिए ही है तो आपको एक एन्ड्रॉइड मोबाइल फ़ोन की भी जरुरत होगी उसके गूगल प्ले लोगिन पासवर्ड के साथ । अगर ये आपके पास नहीं है तो किसी मित्र का मोबाइल और लोगिन पासवर्ड भी उपयोग कर सकते हैं । मोबाइल फ़ोन की जरुरत डिवाइस आईडी के लिए होगी ।

डिवाइस आईडी जानने के लिए
एन्ड्रॉइड मोबाइल फ़ोन में *#*#8255#*#* डायल करें ।

आपको अपनी स्क्रीन कुछ इस तरह दिखाई देगी


यहाँ आपको चित्र में इंगित किये अनुसार Device ID दिखाई देगी यहाँ android- के बाद दिए आईडी को नोट कर लें । और साथ ही इस मोबाइल फ़ोन का गूगल प्ले लोगिन आईडी और पासवर्ड भी तैयार रखें ।

आसान ये रहेगा की इन सबको नोटपैड में टाइप कर लें जिससे इन्हें सीधे कॉपी/पेस्ट किया जा सके ।

------------------------------------------------------------------------------------



अब अगर आपके कंप्यूटर पर Java Runtime Environment इंस्टाल हो गया हो तो Real APK Leecher को शुरू करें ।

प्रोग्राम शुरू होने परआपको इस तरह की विंडो दिखाई देगी ।



यहाँ आप पहले से नोट किया हुआ इमेल आईडी पासवर्ड और डिवाइस आईडी भर दें ।

यहाँ आपको कुछ और विकल्प भी मिलेंगे जैसे एप्स ढूँढने पर अधिकतम कितने एप्स आपको विंडो में दिखाई देंगे उनकी संख्या और आप जिस फोल्डर में डाउनलोड हुए एप्स को रखना चाहते हैं उसका रास्ता ।

एक बार आप ये विकल्प चुन लें तो फिर सेव बटन पर क्लिक कर दें ।
ये सेटिंग आपको एक ही बार करनी होगी


अब आपको मुख्य चित्र में दिखाए अनुसार विंडो मिल जाएगी जहाँ आप एप्स सर्च कर सकते हैं और सर्च करने के बाद जिस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहें उस पर राईट क्लिक करके Download this App विकल्प पर क्लिक करें आपका एप्लीकेशन डाउनलोड हो जायेगा ।

अगल बार बस ये प्रोग्राम शुरू करें और अपनी पसंद के एन्ड्रॉइड एप्स डाउनलोड करें सीधे अपने कंप्यूटर पर ।


6 comments:

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;