अगर आपने होलीवुड की फिल्म Minority Report देखी होगी तो ये तस्वीर आपको दिमाग के किसी कोने में जरुर एक उम्मीद पैदा करती होगी ।
इसमें जो तकनीक थी उसके जरिये को चलाकर कंप्यूटर को नियंत्रित किया जाता था । अब ये तकनीक एक साकर रूप ले चुकी है एक छोटे से यन्त्र Leap Motion के जरिये ।


ये एक छोटा सा यूएसबी डिवाइस है जो आपको कंप्यूटर को हाथ के इशारो से चलाने का अनोखा काम करता है
और ये दिखाने में बहुत साधारण है, ऐसा ....


ये आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर के आगे 8 cubic feet के क्षेत्र में 3D interaction space बना देता है जिससे आपका कंप्यूटर आपके हाथों की भाषा समझ सके ।

इसके निर्माताओं का दावा है की ये दुसरे किसी भी motion sensing/natural user interface से 100 गुना बेहतर है (!) ।

अब देखिये इसको काम करते इस विडियो में







अब सबसे अहम् बात इस यन्त्र की कीमत है $70 यानि लगभग 4000 रुपये

इसके निर्माताओं के अनुसार ये यन्त्र बहुत सीमित संख्या में उपलब्ध है पर आप चाहे तो इसकी प्री बुकिंग कर सकते है

https://live.leapmotion.com/order.html

इस वेबपेज पर जाकर ।


-------------------------------------------------------------------------------------

अब ये नयी तकनीक आपके लिए कितनी उपयोगी साबित हो पाती है ये तो समय ही बताएगा ।




9 comments:

  1. तब तो आनन्द ही आ जायेगा।

    ReplyDelete
  2. देखते हैं कि‍ ये तकनीक कि‍स करवट बैठती है.

    ReplyDelete
  3. अच्छा जी वाह....

    ReplyDelete
  4. ये तो बड़े काम की जानकारी है भाई ............

    मोहब्बत नामा
    मास्टर्स टेक टिप्स

    ReplyDelete
  5. बढ़िया जानकारी नवीन जी
    कुछ दिल से

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;