जब से डू नॉट डिस्टर्ब की सेवा शुरू हुई है तबसे अनचाहे कॉल और एसएमएस पर काफी लगाम लगी है पर इंटरनेट से एसएमएस करने वालों को काफी असुविधा भी हो रही है खासकर तब जब आपको कोई एसएमएस पसंद आये और आप उसे पहले अपने मोबाइल पर फिर मोबाइल से अपने परिचितों को भेजना चाहें ।



बार बार एसएमएस टाइप करने से किसी मुफ्त एसएमएस साईट पे पेस्ट करके अपने मोबाइल पर भेजा ज्यादा आसान रहता है ।

ऐसे में एक मुफ्त साईट जहाँ से आप 148 अक्षरों तक के एसएमएस मुफ्त भेज सकते है । और अच्छी बात ये भी है की ये वेबसाइट आपको एक दिन में 500 एसएमएस तक भेजने की सुविधा देती है ।

अन्य वेबसाइट की तरह इसमें भी आपको एक अकाउंट बनाना पड़ेगा जो की मुफ्त है ।
इस वेबसाइट के द्वारा अगर आपको अनचाहे एसएमएस मिलने लगे हैं तो आप उन्हें रोक भी सकते है इस वेबसाइट की अपनी एक DND सेवा है जिसके द्वारा आप किसी एक विशेष नंबर या फिर इस वेबसाइट से ही आने वाले सभी एसएमएस पर रोक लगा सकते हैं ।









7 comments:

  1. धन्वादय इस साइट की जानकारी के लिए दुसरी साइटो से मैँसेस डिलीवरी बहुत देर के बाद होती हैँ

    ReplyDelete
  2. Pls tell us websites where we can download OS, OFFICE AND OTHER ESSENTIAL SOFTWARES

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;