अभी दो तरह के टूल उपलब्ध हैं एक तो जो आपको सीडी/डीवीडी से बूटेबल यूएसबी बनाते हैं और दूसरी तरह के टूल जो ISO फाइल से बूटेबल यूएसबी बनाते हैं पर अब एक नया औजार जिससे आप सीडी/डीवीडी या फिर ISO फाइल दोनों से बूटेबल यूएसबी बना सकते हैं ।

ये टूल बहुत छोटा, पोर्टेबल और सुरक्षित है । इसकी सबसे ख़ास बात ये है की इसमें आप विंडोज एक्सपी, विंडोज विस्टा/सेवन के साथ ही Norton Ghost और Hiren's Boot CD से भी बूटेबल यूएसबी बना सकते हैं ।

इसके तीन चरण है पहले तो आपको ये चुनना पड़ेगा की आप सीडी से या फिर ISO का उपयोग करना चाहतें हैं फिर Browse ________ बटन पर क्लिक कर सीडी या फिर ISO फाइल चुननी होगी ।
इसके बाद अपना पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगाकर Refresh बटन पर क्लिक करें । ये टूल आपके पेन ड्राइव को चुन लेगा ।

अब Make It Bootable बटन पर क्लिक करें थोड़ी देर में आपका पेन ड्राइव बूटेबल बन जाएगा जिससे आप किसी कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल कर पायेंगे ।

इस टूल में आप अपने कंप्यूटर के किसी ड्राइव का यूएसबी ड्राइव में बैकअप् भी ले सकते हैं ।


सिर्फ 1.22 एमबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार बस अनजिप करें और उपयोग के लिए तैयार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

5 comments:

  1. आप तो दिनों दिन हमे नयी जानकारी देते हो ।

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. Navin ji aap win7 ka password break karna batao without software ke

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;