छुट्टियों से वापस आकर अब सबसे पहले नियमित कार्यक्रम डोमेन नेम से ही शुरुआत किया जा रहा है . मासिक मुफ्त डोमेन में अब सितम्बर माह की बारी है । इस कड़ी में एक ब्लॉग के लिए डोमेन नेम दिया जायेगा वो भी मुफ्त में । डोमेन नेम सिर्फ एक ही दिया जा रहा है पर अब आपके पास दो विकल्प है .co.in या .in एक्सटेंशन में से चुनने के लिए ।

इसके लिए आपको क्या करना है ।
सबसे पहले तो आप अपनी पसंद के डोमेन को .co.in या .in एक्सटेंशन के साथ (जैसे hindi2tech.co.in या hindi2tech.in )
इस लिंक
में जाकर जांच लीजिये कि वो किसी और ने ले तो नहीं लिया । फिर इमेल भेज दीजिये अपने कुछ जरुरी विवरण के साथ ।

आपके ब्लॉग का पता -

वो डोमेन नेम जो आप लेना चाहते हैं -

आपका नाम और फोन नंबर -

----------------------------------------------------------------------------

अगर आपका ब्लॉग चुना जाता है तो आपको सूचना दे दी जाएगी इसके बाद आपको कुछ जानकारियाँ देनी होंगी जो हैं

Name -

Address -

Country -

State -

City -

Zip Code-

Phone No. -

Email -

Password - (आपको अपने इमेल का पासवर्ड नहीं देना आप कोई अन्य पासवर्ड दीजियेगा जो आप डोमेन नेम अकाउंट के लिए ही रखना चाहते हैं )

ये इसलिए ताकि डोमेन नेम का अकाउंट आपके ही नाम पर बनाया जा सके और आप भविष्य में इसका उपयोग बिना मेरे सहयोग के भी कर सकें

-----------------------------------------------------------------------------

पर इसमें भी कुछ बातों का ध्यान रखियेगा -
1. डोमेन नेम सिर्फ 1 साल के लिए ही मुफ्त है आने वाले वर्षों में आपको हर वर्ष 275 रुपये .co.in डोमेन और 399 रुपये .in डोमेन नेम के लिए चुकाने होंगे । ये आप अपने एटीएम कर दे या नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं इसमें मेरे दखल या अधिकार नहीं होगा ।

2. डोमेन नेम चूँकि सिर्फ एक ही है तो किसी एक व्यक्ति को ही दिए जा सकते हैं । आने वाले महीनो में हो सकता है आपका भी नाम आ जाये ।

3. डोमेन नेम कि सभी सेटिंग मैं ही करूँगा और आपको आगे की प्रक्रिया भी इमेल से बता दी जाएगी इसमें एक दो दिन का समय लग सकता है ।

4. डोमेन नेम के लिए इमेल 20 सितम्बर 2011 सुबह 10 बजे से पहले करें, इसके तुरंत बाद विजेता का चुनाव कर लिया जाएगा ।
5. आप सिर्फ इमेल करें इस लेख पर टिप्पणी में जानकारियाँ ना दें ।

तो भेजिए एक इमेल hinditechblog@gmail.com पर ताकि आपके ब्लॉग की अपनी पहचान हो ।

-----------------------------------------------------------------------------------

अगर आप अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नेम खरीदना चाहते हैं तो 200 से 550 रुपये में खरीद सकते है


6 comments:

  1. डोमेन नेम सिर्फ 1 साल के लिए ही मुफ्त है आने वाले वर्षों में आपको हर वर्ष 275 रुपये .co.in डोमेन और 399 रुपये .in डोमेन नेम के लिए चुकाने होंगे
    वाह बहुत खूब ..

    आपके ब्लॉग को यहां जोड़ा है
    1 ब्लॉग सबका
    कृपया फालोवर बनकर उत्साह वर्धन कीजिये

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. Thanks Naveen ji... Please follow me at - http://linuxguruajay.blogspot.com/

    ReplyDelete
  4. Domain registration is very important in the every business we are providing offers and services for domain name registration and hosting services in India
    Register domain name

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;