10:30 am
| | Edit Post
मासिक मुफ्त डोमेन में अब जुलाई माह की बारी है इस कड़ी में एक ब्लॉग के लिए मुफ्त में डोमेन नेम दिया जायेगा । डोमेन नेम सिर्फ एक ही है पर अब आपके पास दो विकल्प है .co.in या .in एक्सटेंशन में से चुनने के लिए ।
इसके लिए आपको क्या करना है ।
सबसे पहले तो आप अपनी पसंद के डोमेन को .co.in या .in एक्सटेंशन के साथ (जैसे hindi2tech.co.in या hindi2tech.in )
इस लिंक
में जाकर जांच लीजिये कि वो किसी और ने ले तो नहीं लिया । फिर इमेल भेज दीजिये अपने कुछ जरुरी विवरण के साथ ।
आपके ब्लॉग का पता -
वो डोमेन नेम जो आप लेना चाहते हैं -
आपका नाम और फोन नंबर -
----------------------------------------------------------------------------
अगर आपका ब्लॉग चुना जाता है तो आपको सूचना दे दी जाएगी
इसके बाद आपको कुछ जानकारियाँ देनी होंगी जो हैं -
Name -
Address -
Country -
State -
City -
Zip Code-
Phone No. -
Email -
Password - (आपको अपने इमेल का पासवर्ड नहीं देना आप कोई अन्य पासवर्ड दीजियेगा जो आप डोमेन नेम अकाउंट के लिए ही रखना चाहते हैं )
ये इसलिए ताकि डोमेन नेम का अकाउंट आपके ही नाम पर बनाया जा सके और आप भविष्य में इसका उपयोग बिना मेरे सहयोग के भी कर सकें ।
-----------------------------------------------------------------------------
पर इसमें भी कुछ बातों का ध्यान रखियेगा -
1. डोमेन नेम सिर्फ 1 साल के लिए ही मुफ्त है आने वाले वर्षों में आपको हर वर्ष 275 रुपये .co.in डोमेन और 399 रुपये .in डोमेन नेम के लिए चुकाने होंगे । ये आप अपने एटीएम कार्ड से या नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं इसमें मेरा कोई दखल या अधिकार नहीं होगा ।
2. डोमेन नेम चूँकि सिर्फ एक ही है तो किसी एक व्यक्ति को ही दिए जा सकते हैं, आने वाले महीनो में हो सकता है आपका भी नाम आ जाये ।
3. डोमेन नेम कि सभी सेटिंग मैं ही करूँगा और आपको आगे की प्रक्रिया भी इमेल से बता दी जाएगी इसमें एक दो दिन का समय लग सकता है ।
4. डोमेन नेम के लिए इमेल 2 जुलाई 2011 शाम 7 बजे से पहले करें, इसके तुरंत बाद विजेता का चुनाव कर लिया जाएगा ।
5. आप सिर्फ इमेल करें इस लेख पर टिप्पणी में जानकारियाँ ना दें ।
तो भेजिए एक इमेल
पर ताकि आपके ब्लॉग की अपनी अलग पहचान हो ।
-----------------------------------------------------------------------------------
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नेम खरीदना चाहते हैं तो 200 से 550 रुपये में खरीद सकते है ।
श्रेणियां : -डोमेन
श्रेणियां
- आपस की बात (80)
- इन्टरनेट एक्स्प्लोरर (52)
- उबुन्टु (7)
- एडोब एयर (3)
- एंड्राइड (4)
- ऑफिस (53)
- कनेक्शन (16)
- कंप्यूटर कीमतें (3)
- गूगल (21)
- जीमेल (17)
- टिप्स (89)
- टेक बात (55)
- डेस्कटॉप (53)
- डोमेन (21)
- पीडीऍफ़ (40)
- पोर्टेबल (117)
- फायर फॉक्स (46)
- फॉण्ट (6)
- फोटो टूल (68)
- फोल्डर (8)
- ब्लॉग (44)
- ब्लॉगर टेम्पलेट (5)
- भारतीय (25)
- मोबाइल (11)
- म्यूजिक (27)
- रिकवरी (9)
- वालपेपर (82)
- विजेट (36)
- विडियो टूल (63)
- विंडोज 8 (4)
- वेबसाइट (135)
- सिस्टम टूल (41)
- सीडी डीवीडी (27)
- सुरक्षा (53)
- सॉफ्टवेयर (139)
- हार्डवेयर (6)
पिछले लेख ..
- ► 2012 (105)
- ▼ 2011 (222)
- ► 2010 (468)
Powered by Blogger.
इस ब्लॉग में ढूँढें
पाइए लेख ईमेल से
लोगो आपके ब्लॉग पर
जो ये कोशिश पसंद करते हैं
About Me
- नवीन प्रकाश
- खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
- बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .
behtar
ReplyDeleteपहले तो आपसे मज़े लेंगी फ़िर जब दुनियां को पता चलेगा तो बन जायेंगी अबला नारी
आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (02.07.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/
ReplyDeleteचर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)
अभी तो ब्लॉगस्पॉट से काम चल रहा है।
ReplyDelete.com का कितना खर्चा आयेगा।
ReplyDelete.com ka tho buss RS.450 hi hai le lo bhi @Amit Shukla
ReplyDelete