हिंदी में ब्लॉगिंग सिखाने वाले एक ब्लॉग की जरुरत है ऐसा मुझे लगता है यूँ तो काफी सारे ब्लॉग हैं जहाँ अलग अलग लेख मिल जायंगे जिनमे ब्लॉगिंग से जुड़े विषयों को अच्छी तरह समझाया गया है पर एक क्रम से जानकारी देने वाला कोई ब्लॉग मेरी जानकारी में नहीं है ( हो सकता है ये मेरी अज्ञानता हो ) ।
पर मुझे लगता है की ऐसे ब्लॉग की जो इमेल बनाने से लेकर ब्लॉग बनाने और उसमें विजेट लगाने तक और ब्लॉग को एग्रीगेटर से जोड़ने तक की बातें हिंदी में उपलब्ध कराये उसकी बहुत जरुरत है ।

रवि रतलामी जी, संजीव तिवारी जी, बी एस पाबला जी, अंकुर गुप्ता जी , श्रीश पाठक जी, रतन सिंह शेखावत जी और अन्य बहुत से तकनीकी ब्लोगर्स ने ब्लॉग बनाने और उसे बेहतर बनाने के तरीके उपलब्ध कराये है पर इनके लिए एक से अधिक ब्लॉग पर जाना पड़ेगा और एक आम कंप्यूटर उपयोगकर्ता के लिए हिंदी में ब्लोगिंग के तरीके क्रम से सीखना थोडा मुश्किल हो जाता है ।

अगर इनकी इजाजत लेकर इनके ब्लॉग की सामग्री और भी अन्य सामग्री को समेटे हुए एक एक ब्लॉग हो जिसमें चरण दर चरण हिंदी ब्लोगिंग को समझाया जाये तो इससे काफी पाठकों को सुविधा हो जाएगी ।

इसलिए मेरा विचार है की अगले महीने से एक नया ब्लॉग शुरू किया जाए जिसमें हिंदी में ब्लोगिंग की सभी मूल बातें एक क्रम से उपलब्ध करायी जाए ।

अब इसमें आपका भी सहयोग चाहिए
एक तो ये की आपके ब्लॉग या अन्य किसी ब्लॉग पर हिंदी में ब्लोगिंग से सम्बंधित कोई भी जानकारी हो तो उसका लिंक दें ।
दूसरा ये की आप एक क्रम बताएं जिससे किसी नए व्यक्ति को हिंदी में ब्लोगिंग सीखने में आसानी हो .
तीसरा वो मुख्य बाते और समस्याएं बताएं जो नए ब्लॉगर के लिए जाननी जरुरी है ।

इसके आलावा आपकी और कोई राय हो तो उसे भी बता सकते हैं ।

अपने विचारों को मेल के द्वारा



पर भेजने का कष्ट करे ,

इससे संभव है की मुझे और आपको हिंदी में ब्लोगिंग के लिए जो असुविधा हुई है वो किसी और के मार्गदर्शन का माध्यम बने और हिंदी ब्लोगिंग में भी प्रगति हो


28 comments:

  1. बहुत बढिया सोचा है आपने, मैंने भी ब्लॉग बनाना आप ब्लॉग से ही सीखा है. ये काम हो जाने के बाद और भी आसनी होगी, मैं आपको tech hub के बारे में बताना चाहता हू, जो राहुल जी द्वारा बनाया गया है जिमसे रामकेश जी भी सवालो से जवाब देते है, आप जरूर देखे,...
    http://tech-qa.qhub.com/

    ReplyDelete
  2. हिंदी ब्लोगिंग मैं जिसको भी सहायता चाहिए होती हैं मैं पिछले ६ महीने से दे रहा हूँ और यह बात बहुत से ब्लॉगर जानते भी हैं और सहायता लेते भी हैं. वो चाहे ब्लॉग बनाने ,उसमें विजेट लगाने , ब्लॉग को एग्रीगेटर से जोड़ने या डोमेन पे ब्लॉग लगाने जैसी कोई भी सहायता हो.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Please let me know-
      1- What is Blog? How it is different from Tweeter?
      2-Whether ant pdf ot Word form of Article can be posted in Blog?
      -R.K.Bafna renikbafna@gmail.com

      Delete
  3. नेकी और पूछ पूछ | शुभ काम में देरी नहीं होनी चाहिए | सहायता के लिए आप इस ब्लॉग पर भी जा सकते है यंहा भी बहुत सा मसाला मिल जाएगा |http://hindijugad.blogspot.com

    ReplyDelete
  4. अवश्य करें...शुभकामनाएँ..एक दो योदगान तो हम भी कर ही सकते हैं.

    ReplyDelete
  5. अभी के प्रयास से निश्चित अच्छा काम हो सकेगा

    ReplyDelete
  6. एक ब्लॉग पहले से ही कार्यरत है
    आदरणीय भाई साहब ! हिंदी में ब्लॉगिंग सिखाने के लिए एक ब्लॉग पहले से ही कार्यरत है, शायद आपकी नज़र उस पर नहीं पड़ी है। इसीलिए आपने ऐसा विचार किया है। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप देखेंगे कि इसमें मात्र टेक्नीकल जानकारी ही नहीं दी जाती बल्कि मानवीय गुणों के विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है और वह भी हास-परिहास और व्यंग्य के माध्यम से, जैसे कि किंडर गार्टन प्रणाली के माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जाता है।
    जिस प्रकार के सवाल सामने आते हैं, उसी प्रकार की पोस्ट इस ब्लॉग पर पब्लिश की जाती है। जानकारी देने वाली पोस्ट्स को अलग अलग ब्लॉग से भी लिया गया है और आगे भी लिया जा रहा है।
    यह मात्र आपके सूचनार्थ है कि इस कॉन्सेप्ट पर काम चल रहा है। आप चाहें तो आप भी उसमें जुड़कर अपना योगदान दे सकते हैं।
    अलग से भी आप कोई ब्लॉग चलाएं तो भी हमारा सहयोग आपके साथ बना रहेगा।
    धन्यवाद !
    कैसे बनाएं अपना ब्लॉग ? Create a blog

    ReplyDelete
  7. आइडिया बढ़िया है | ज्ञान दर्पण पर लिखी कोई पोस्ट आपको ठीक लगे तो आप इस नए ब्लॉग पर उसका इस्तेमाल कर सकते है |
    शुभकामनाएँ |

    ReplyDelete
  8. अच्छा रहेगा।

    ReplyDelete
  9. बहुत बढ़िया...
    हम तो नए ब्लॉगर बनाने व खोजने के कार्य में लगे ही हुए हैं...
    और इसीलिए हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड पर कार्य कर रहे हैं...

    मैंने बहुत से उपयोगी लिंक सेव कर के रखे हैं.. बहुत जल्द आपको सेंड कर दूंगा.
    और हमसे कोई भी मदद की जरूरत हो तो जरूर बताएं...

    धन्यवाद

    महेश बारमाटे "माही"

    ReplyDelete
  10. विचार बड़ा ही नेक है

    ऐसे ही विचारों पर अमल करते हुए ब्लॉग मंच http://www.blogmanch.com/ की सर्जना की गई थी
    किन्तु अब 'कोई' स्वतन्त्र पहचान के साथ भी अपना ज्ञान वहाँ ना देना चाहे तो क्या कर लेगा 'कोई'

    शुभकामनाएँ आपको

    ReplyDelete
  11. स्‍वागतेय विचार, शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  12. नवीन जी ,
    आप के नेक काम ,सोचने और करने के लिये
    बहुत शुभकामनाएँ!

    मैं तो सीखने वालों में ही हूँ ...

    ReplyDelete
  13. नवीन भाई जी नमस्कार,
    बहुत शुभकामनाएँ! बहुत बढिया सोचा है आपने,
    मैंने इस विषय पर सोचा था और काम बही किया लेकिन समय उर जानकारी के कारण पूरा ना कर पाया. और थोडा काम में देरी हो गयी अगर इस नेक काम मुझे भी सामिल किया जाये तो आप का आभारी रहूँगा मेरा ब्लॉग जरुर देखे इसी विषय पे हैं

    http://hinditechblogs.blogspot.com/

    ReplyDelete
  14. आपका विचार स्वागत योग्य है। इस ब्लॉग को अवश्य प्रारम्भ करें।
    मुझे भी अपने मित्रों को ब्लॉग बनाने के लिये अलग अलग लिंक देने पडते है। अब मात्र इस एक ब्लॉग का लिंक दिया जा सकेगा।

    शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  15. एक बहुत महत्वपूर्ण विषय को छूने के लिए धन्यवाद...और नतीजा देखिए, आपके इस विषय को छूते ही टिप्पणियों के रस्ते कितने सारे ज्ञान के श्रोत उजागर हो गए.

    ReplyDelete
  16. स्‍वागतेय विचार, शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  17. पाबला जी और हिंदी टू टेक से मुझे ब्लॉग लिखने का चस्का चढ़ा दिया
    , बाबला जी ने चस्का लगाया और हिंदी टू टेक ने लिखना सिखाया , अब पाठकगण मुझे झेलने को तैयार हो जाए . मैंने अपने पुराने लेखो को प्रकाशित करना शुरू कर दिया है , अपनी खोज को भी ताकि लोगो को जानकारी मिले और काम आये -रेणिक बाफना
    मेरे हिंदी ब्लॉग निम्न है-
    १- मेरेविचार - renikbafna.Blogspot .com
    २- इन सर्च ऑफ़ ट्रुथ - bhatakati -aatmaa .blogspot .com

    ReplyDelete
  18. सभी महानुभावो को मेरा नमस्कार
    हिंदी २ टेक से ब्लॉग लिखना सिख कर मैंने ब्लॉग लिखना प्रारम्भ किया , अपने पुराने अनुभवो , लेखो को ब्लॉग में दाल दिया . सर्च करने में आने वाली तकलीफो से वाकिफ होने के बाद मैंने ब्लॉग पता बदल दिया जी इस प्रकार है . मेरे लेख मेरे अनुसंधानो , परीक्षणों के बाद जन सामान्य के हित में लिखे है .शायद आपको उपयोगी लगे -
    १- मेरे विचार :- renikbafna'blogspot.com
    २- इन सर्च ऑफ़ ट्रुथ /सत्य की खोज में :-renikjain.blogspot.com

    ReplyDelete
  19. सभी महानुभावो को मेरा नमस्कार
    हिंदी २ टेक से ब्लॉग लिखना सिख कर मैंने ब्लॉग लिखना प्रारम्भ किया , अपने पुराने अनुभवो , लेखो को ब्लॉग में दाल दिया . सर्च करने में आने वाली तकलीफो से वाकिफ होने के बाद मैंने ब्लॉग पता बदल दिया जी इस प्रकार है . मेरे लेख मेरे अनुसंधानो , परीक्षणों के बाद जन सामान्य के हित में लिखे है .शायद आपको उपयोगी लगे -
    १- मेरे विचार :- renikbafna'blogspot.com
    २- इन सर्च ऑफ़ ट्रुथ /सत्य की खोज में :-renikjain.blogspot.com

    ReplyDelete
  20. सभी महानुभावो को मेरा नमस्कार
    हिंदी २ टेक से ब्लॉग लिखना सिख कर मैंने ब्लॉग लिखना प्रारम्भ किया , अपने पुराने अनुभवो , लेखो को ब्लॉग में दाल दिया . सर्च करने में आने वाली तकलीफो से वाकिफ होने के बाद मैंने ब्लॉग पता बदल दिया जी इस प्रकार है . मेरे लेख मेरे अनुसंधानो , परीक्षणों के बाद जन सामान्य के हित में लिखे है .शायद आपको उपयोगी लगे -
    १- मेरे विचार :- renikbafna'blogspot.com
    २- इन सर्च ऑफ़ ट्रुथ /सत्य की खोज में :-renikjain.blogspot.com

    ReplyDelete
  21. सभी महानुभावो को मेरा नमस्कार
    हिंदी २ टेक से ब्लॉग लिखना सिख कर मैंने ब्लॉग लिखना प्रारम्भ किया , अपने पुराने अनुभवो , लेखो को ब्लॉग में दाल दिया . सर्च करने में आने वाली तकलीफो से वाकिफ होने के बाद मैंने ब्लॉग पता बदल दिया जी इस प्रकार है . मेरे लेख मेरे अनुसंधानो , परीक्षणों के बाद जन सामान्य के हित में लिखे है .शायद आपको उपयोगी लगे -
    १- मेरे विचार :- renikbafna'blogspot.com
    २- इन सर्च ऑफ़ ट्रुथ /सत्य की खोज में :-renikjain.blogspot.com

    ReplyDelete
  22. बहुत ही उत्तम विचार है ब्लागिंग जगत में यह मेरा पहला अनुभव है कदम रखते ही मुझे लगा कि आज भी विश्व में सहयोग की भावना है
    बहुत बहुत धन्यवाद आपका।

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;