पेन ड्राइव डाटा रखने और डाटा के आदान प्रदान का एक लोकप्रिय और सुलभ साधन है पर ये वायरस फ़ैलाने का भी माध्यम है इसलिए पेन ड्राइव उपयोग करते हुए इसे वायरस से सुरक्षित रखेने के लिए एक मुफ्त औजार ।





कंप्यूटर पर काम करते हुए इकठ्ठा हुए अनुपयोगी डाटा को कंप्यूटर से हटाकर आपके कंप्यूटर को तेज और सुरक्षित बनाये रखने के लिए सबसे बेहतर और सबसे लोकप्रिय मुफ्त औजार का नया संस्करण CCleaner 3.06.1433

पीडीऍफ़ फाइल को पढने के लिए बहुत से टूल उपलब्ध है जो काफी बड़े आकार के होते है इनके कुछ अछे विकल्प छोटे आकार में भी उपलब्ध हैं ऐसे ही एक छोटे पर उपयोगी पीडीऍफ़ रीडर प्रोग्राम का नया संस्करण Sumatra PDF 1.5



DNA Infoline ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक मुफ्त सुविधा शुरू की है इसमें आप अपने मोबाइल से मिस कॉल करके ही ताजे स्कोर अपने मोबाइल पर पा सकते हैं ।


ख़राब हो गए ऑपरेटिंग सिस्टम को ठीक करने या फिर डाटा का बैकअप् लेने की जरुरत तो सभी को ही होती है इस काम के लिए एक बेहतरीन औजार जो आपके सीडी ड्राइव से ही चलेगा और आपके महत्त्वपूर्ण फाइल और फोल्डर्स को बचाने और सुधारने में आपकी मदद करेगा ।


हम सभी ब्लॉगर "Label" विजेट का प्रयोग अपने ब्लॉग के लोखों का वर्गीकरण करने के लिए करते हैं इससे पाठको को भी आसानी होती है अपनी पसंद के लेख पढने या ढूँढने में । अब आप एक छोटे से बदलाव से इस विजेट को थोडा और आकर्षक बना पायेंगे ।

जादू एक कला है जो हाथ की सफाई और थोड़े अभ्यास से लोगो को आश्चर्यचकित कर देती है ।
इसके कुछ करतब आप भी सीख सकते हैं इस वेबसाइट से विडियो देखकर । अब आप चाहें तो इसे दोस्तों के साथ आजमाइए या फिर अपने खाली समय का उपयोग कीजिये ।

इन्टनेट ब्राउजर से साथ एक बड़ी समस्या अनचाहे टूलबार्स की है ये आपके इंटरनेट को धीमा तो करते ही है कई बार अनचाहे सॉफ्टवेयर या वायरस भी आपके कंप्यूटर में फैलाते है ।
इन्हें आसानी से हटाने के लिए एक मुफ्त टूल ।

हम अकसर किसी वेबपेज या विडियो साईट पर चल रहा विडियो डाउनलोड करना चाहते है यूट्यूब जैसे साईट से विडियो डाउनलोड करने के लिए टूल्स और वेबसाइट तो हैं पर अन्य वेबसाइट के लिए अलग अलग तरीके अपनाने पड़ते हैं । पर अगर आप चाहें तो अपने फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर में एक क्लिक करके ही उस वेबपेज पर चल रहे विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं ।


अभी तक आप अपने जीमेल के रंग और कुछ थीम्स को ही आपस में बदल पाते थे पर अब जीमेल ने अपने उपयोगकर्ताओं को अपने जीमेल के साथ अपनी तस्वीर जोड़ने की भी सुविधा दे दी है ।




अगर आपके पास शासकीय कैलेण्डर नहीं है तो भी आप ऑनलाइन भारत सरकार द्वारा घोषित किये गए अवकाश के दिनों को इस ऑनलाइन कैलेण्डर पर देख सकते हैं ।


यूट्यूब वेबसाइट के किसी विडियो को आप सिर्फ mp3 के रूप में प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए कई ऑनलाइन विकल्प मौजूद हैं ऐसी ही 7 वेबसाइट्स की सूची जहाँ से आप अपनी पसंद के यूट्यूब विडियो को mp3 के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं ।


यूट्यूब अपलोड किये पुराने विडियो को दिखाने वाली वेबसाइट नहीं रह गयी है अब ये एक कदम आगे बढाकर अब संगीत समारोह, खेल और साक्षात्कार आदि को सीधा प्रसारण करने लगा है और जल्दी ही टीवी कार्यक्रम भी उपलब्ध होंगे ।

अब भारत सरकार भारतीय भाषाओँ में डोमेन नेम लाने वाली है संभव है की अगले साल तक आप भारतीय भाषाओँ में वेबसाइट के पते टाइप करने लगें और www.hindi2tech.com की जगह हिंदीटेक.भारत लिख रहे होंगे ।

यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के लिए तो वैसे कई सॉफ्टवेयर, ब्राउजर एड ऑन्स और वेबसाइट मौजूद है ऐसे में आपके लिए एक मुफ्त वेबसाइट जहाँ से आप यूट्यूब और ऐसी ही अन्य विडियो साईट से विडियो डाउनलोड कर पायेंगे साथ ही इन विडियो को अपनी पसंद के फॉर्मेट में कन्वर्ट करके डाउनलोड करने की भी सुविधा मिलेगी ।


जी हाँ गूगल बाबा रास्ता भी बताते हैं अगर आप सफ़र पर जा रहे हैं या फिर बस दो स्थानों की दूरी पता करनी हो तो इसे आजमाया जा सकता है ।
वैसे तो Nokia Ovi Maps जैसे टूल अभी मोबाइल पर ही उपलब्ध हैं पर कंप्यूटर इंटरनेट से गूगल से बेहतर जानकारी शायद किसी के पास नहीं है ।

आप आईपीएल के मैच लाइव यूट्यूब पर तो देख ही सकते हैं अब इंडियाटाइम्स भी आपको ऑनलाइन मैच देखने की सुविधा दे रहा है ।
अभी मैच शुरू होने में कुछ घंटों का समय बाकी है जैसे ही मैच शुरू होंगे इस साईट पर आपके लिए उपलब्ध हो जायेंगे ।

पीडीऍफ़ फाइल को एडिटिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या वर्डपैड फाइल में बदलने के लिए एक उपयोगी औजार ।
इसकी अच्छी बात ये है कि इसका उपयोग आप एडॉब रीडर या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इंस्टाल किये बिना भी कर सकते हैं ।


मासिक मुफ्त डोमेन नेम दिए जाने के क्रम में अप्रैल 2011 के लिए प्रविष्ठियां पिछले लेख में मांगी गयी थी ।
इसके लिए कुल 7 लोगों ने इच्छा जताई

Akhilesh Kumar Tripathi
Vijay Patel
Hira Chand Jain
Ravindra Saran
Dula Ram Sharan
Darshan Lal Baweja
Sugya (Hansraj)

और इनमे से विजेता हैं Ravindra Saran जिन्हें मिला है www.indiafun.co.in डोमेन ।
इनको बधाई ।

आगे की सेटिंग के लिए इन्हें मेल कर दिया है सेटिंग के बाद इनका डोमेन नेम शुरू हो जायेगा ।

अन्य प्रतिभागियों को भी धन्यवाद सहयोग करने के लिए ।

हर महीने दिए जाने वाले डोमेन के लिए अब अप्रैल माह की बारी है इस कड़ी में एक ब्लॉग के लिए डोमेन नेम दिया जायेगा वो भी मुफ्त में । पर सिर्फ एक ही है अब नयी बात बस इतनी है की आपके पास दो विकल्प है .co.in या .in एक्सटेंशन में से चुनने के लिए ।

गूगल की एक और नयी सेवा जो की प्रायोगिक रूप में है इसमें आप अपने सवालो के जवाब और जानकारियाँ अपने चैट बॉक्स में ही प्राप्त कर पायेंगे ।

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;