पीडीऍफ़ फाइल प्रयोग में तो काफी आसान होती है पर इनमें एडिटिंग थोड़ी मुश्किल होती है अगर आपको इनको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल में बदल लें तो आपकी टाइपिंग आदि की काफी मेहनत बच जाती है ।

वैसे तो इस काम यानि PDF to WORD कंवर्टिंग के लिए काफी टूल्स मौजूद है पर यहाँ पर है कुछ ऑनलाइन विकल्प जिसमें आप बिना कोई सॉफ्टवेयर इंस्टाल किये पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल में बदल पायेंगे ।

ये पांच मुफ्त विकल्प हैं .........

1. PDF to Word

ये एक मुफ्त सेवा है जिसमें आप पीडीऍफ़ फाइल को DOC या RTF फाइल के रूप में प्राप्त कर पायेंगे । इसमें आपको अपनी फाइल अपलोड करने के बाद फॉर्मेट चुनना होता है फिर अपना इमेल पता भरना होता है आपके द्वारा चाहे गए फॉर्मेट में नयी फाइल आपको इमेल से ही प्राप्त होती है ।


PDF to Word




2. Free PDF to Word

ये उपयोग करने में आसान तेज सेवा है जो आपको form recognition, hyperlink detection, table recovery, rotated text recovery जैसे अतिरिक्त सुविधाओं का विकल्प भी देती है ।


Free PDF to Word



3. Doc2PDF Online

इसमें आप पीडीऍफ़ फाइल को DOC, RTF, PPT, XLS, HTML, JPG जैसे फॉर्मेट में बदल सकते हैं पर ये आपको अधिकतम 2 एमबी आकार तक की पीडीऍफ़ फाइल को ही प्रयोग करने देता है ।


Doc2PDF Online




4. PDF Converter

इसमें पीडीऍफ़ फाइल को DOC, XLS, RTF, JPG, PNG के रूप में बदला जा सकता है इसमें protected PDF फाइल्स को भी कन्वर्ट किया जा सकता है ।

Free PDF Converter



5. Zamzar

इस वेबसाइट में आप पीडीऍफ़ फाइल के साथ ही Document formats, Image formats, Music formats, Video formats, E-Book formats, , CAD formats की 100 एमबी आकार तक की फाइल्स को अन्य फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं ।


Zamzar



इस वेबसाइट्स के लिंक इनके नामों पर ही दिए गए है जिन पर क्लिक कर आप इन वेबसाइट्स तक पहुँच सकते हैं

3 comments:

  1. बहुत बढिया जांनकारी

    ReplyDelete
  2. पीडीएफ को डॉक में बदलने वाले प्रोग्राम बहुत देर बाद सामग्री बदलकर देते हैं। इसलिये अच्छा हो कि लोग नि:शुल्क डाउनलोड योग्य प्रोग्रामों का प्रयोग करें। मैने नाइट्रो-पीडीएफ को बहुत उपयोगी पाया है। कोई बेहतर डाउनलोड करने योग्य प्रोग्राम हो तो बताएँ।

    ReplyDelete
  3. [co="green"]@ अनुनाद जी
    ये आपके लिए अतिरिक्त विकल्प है कैफे या अन्य किसी कंप्यूटर पर भी जिस पर इन्टरनेट हो आप इसका उपयोग कर सकते हैं .
    वैसे पहली वेबसाइट जो दी गयी है नाइट्रो पीडीऍफ़ वालों ने ही बनायीं है :)
    [/co]

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;