3D टीवी और कंप्यूटर मोनिटर के बाद अब बारी है 3D मोबाइल फोन्स की । भारत में मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Spice लेकर आयी है पहला 3D मोबाइल फोन Spice View-D (M-67)

इसमें आप बिना 3D चश्में के विडियो और चित्रों का 3D रूप में देख पायेंगे । इसमें आप 2D या 3D प्रभाव में से अपनी पसंद का विकल्प चुन सकते है मतलब मोबाइल फोन को 2D में भी उपयोग सकते हैं और 3D भी ।

इसकी कुछ और खूबियाँ है
  • Dual SIM (GSM+GSM)
  • Bluetooth
  • 2.4 inch 3D display screen
  • 2MP Camera
  • FM Radio
  • MP3 player
  • Expandable memory upto 16GB
  • GPRS and WAP
इसकी कीमत अभी 4300 रूपए के करीब है ।
इसे अभी भारत के 750 स्पाइस मोबाइल सेंटर पर उपलब्ध कराया गया है ।

1 comment:

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;