अब आप अपने एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट का प्रयोग एक ही ब्राउजर में कर पायेंगे जीमेल कि एक और नयी सुविधा ।
इस सुविधा के लिए आपको अपने गूगल अकाउंट कि सेटिंग में थोड़े बदलाव करने पड़ेंगे ।

सबसे पहले तो आप गूगल अकाउंट पेज पर जाएँ और अपने अकाउंट से लोगिन करें ।



अब ऊपर दिए चित्र की तरह Multiple Sign In के सामने Edit लिंक पर क्लिक करें ।

नया पेज खुलेगा कुछ इस तरह



अब इस पेज में दिए गए चित्र की तरह ON विकल्प को चुन लें आप अपनी इच्छानुसार इसी विकल्प में से अतिरिक्त सुविधाओं का भी चुनाव कर सकते हैं ।

अब Save बटन पर क्लिक कर अपनी नयी सेटिंग सुरक्षित कर लीजिये ।

अबसे जब भी आप एक जीमेल अकाउंट प्रयोग कर रहे हो और नए अकाउंट का प्रयोग करना चाहें तो ऊपर अपने अकाउंट के नाम के बाद दिए तिकोने लिंक पर क्लिक करें

कुछ इस तरह और इसमें से Sign In To Another Account विकल्प का चयन कर और एक अकाउंट का प्रयोग करें ।

इस सुविधा को आये कुछ दिन हो गए है पर भारत में थोड़ी देर से लागू किया गया है ।

9 comments:

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;