अभी पेन ड्राइव से वायरस और स्पायवेयर एक से दुसरे कंप्यूटर में फैलते हैं । इन्हें रोकने के लिए एक अच्छा एंटी वायरस प्रोग्राम तो जरुरी है ही पर एक उपाय और कर रखें ।

पेन ड्राइव से अधिकतर वायरस और स्पाइवेयर ऑटो रन फाइल के द्वारा ही आपके कंप्यूटर में इन्स्टाल होते है जैसे ही आपने पेन ड्राइव लगाई ऑटो रन आप्शन के जरिये ये अपने आप ही आपके कंप्यूटर में आ जायेंगे ।
इनसे बचने के लिए आप अपने कंप्यूटर पर रिमुवेबल मीडिया के लिए ऑटो रन आप्शन डिसेबल कर दें ।
इससे आपको अपनी पेन ड्राइव का डाटा my computer पर जाकर देखने की तकलीफ उठानी होगी पर आपका कंप्यूटर सुरक्षित रहेगा ।

ऑटो रन आप्शन करने में छोटा औजार आपकी मदद करेगा वैसे तो इसके कई सारे उपयोग है पर अभी ऑटो रन डिसेबल करने के बारे में जान लें ।

इस प्रोग्राम को इन्स्टाल करें
अब All Programs > Powertoys For Windows Xp > Tweak UI
पर जाकर इसे शुरू करें ।
अब My Computer > Auto Play >Types पर क्लिक करें
दाई ओर Enable Autoplay For Removable Drives आप्शन को अनचेक कर दें ।
Apply पर क्लिक कर अपनी सेटिंग सेव करे ।


सिर्फ 147 केबी का है ये औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

ध्यान रखें की ये औजार सिर्फ विंडोज एक्सपी के ही लिए है

16 comments:

  1. सही जानकारी दी , पेन ड्राइव के आतंक से मई बहुत त्रस्त हूँ

    http://madhavrai.blogspot.com/

    http://qsba.blogspot.com/

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया जानकारी है ... एक बड़ी मुसीबत से छुटकारा ...

    ReplyDelete
  3. बहुत उपयोगी.

    ReplyDelete
  4. My Computer > Auto Play >Types

    यहाँ कैसे जाना है पाथ बतायें

    ReplyDelete
  5. अच्छी जानकारी, अच्छा आलेख, समझाकर स्क्रीन सहित आसान भाषा में लिखने से अत्यन्त प्रभावी।
    बधाई नवीन!

    ReplyDelete
  6. बढ़िया जानकारी है यह वायरस से पीड़ित लोगो के लिए

    ReplyDelete
  7. बहुत ही कारगर उपाय!
    मगर हमने तो विंडो-7 लगा रक्खी है!

    ReplyDelete
  8. आपने आज तक सैकड़ों उपाय बताये होंगे, जिसमें से यह पहला उपाय है, जो मेरे कम्प्यूटर में पहले से ही है… (पता नहीं कैसे, शायद बेचने वाले ने पहले से डालकर दिया होगा)… :)
    लेकिन इसका उपयोग बताने के लिये आपका धन्यवाद

    ReplyDelete
  9. @ शरद जी
    चित्र में देखें My Computer सामने तीर का निशान है उस पर क्लिक करेंगे तो नीचे के आप्शन खुल जायेंगे
    इसी तरह अब Autoplay के सामने तीर के निशान पर क्लिक करें फिर Types आप्शन के ऊपर एक क्लिक करें .

    @ डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी
    अब तो सबको पता चल गया की आप पायरेटेड विंडोज 7 उपयोग कर रहें हैं :)

    ReplyDelete
  10. थैंक्स.. काम कर गया... इसमे और भी बहुत सारे आप्शन है.. कुछ बताइये...

    ReplyDelete
  11. मैं जब भी shut down किए हुए कम्प्युटर को पुन: start करता हूं तो Windows Script Host नाम की विंडो में यह error message आता है: Can not find script file “C:\WINDOWS\system32\CleanVirus.vbs”।
    क्या यह कोई वाईरस के कारण है? कृपया समाधान सुझाएं।

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;