आज आपको अपने पसंदीदा प्रोग्राम्स में से एक से मिला दूँ । एक बहु उपयोगी औजार जो आपके कंप्यूटर को तेज और सुरक्षित बनाने में आपकी मदद करेगा ।

कंप्यूटर के धीमे होने के कुछ मुख्य कारण है
Start Up Programs - ये वो प्रोग्राम हैं जो आपके कंप्यूटर के शुरू होते ही चलने लगते है ऐसे बहुत से प्रोग्राम है जिनकी आपको जरुरत नहीं पर ये आपके कंप्यूटर में छुपे रूप में चलकर आपके कंप्यूटर को धीमा कर रहे होते हैं ।

Temprory Files - ये वो फाइल्स है जो कंप्यूटर किसी भी प्रोग्राम या कंप्यूटर के चलते हुए अस्थायी तौर पर बनाता रहता है इनका बाद में विशेष उपयोग नहीं होता पर ये आपके हार्ड डिस्क को भरते रहते है कई कंप्यूटर में तो ये 4 जीबी तक की जगह लिए होते हैं ।

Registry Problems - रजिस्ट्री आपके विंडोज का एक जरुरी हिस्सा है और समय के साथ इनमे भी समस्याएं आती रहती है ।

और ये एक औजार आपको इन सभी समस्याओं से मुक्ति दिला सकता है ।
इसे उपयोग करना भी बहुत आसान है ।
प्रोग्राम को इन्स्टाल कर शुरू करें ।
अब ऊपर दिए मुख्य चित्र की तरह विंडो आपके सामने होगी ।
इस विंडो में Windows Sequrity Analysis को अनचेक कर दें (अगर आपने ऐसा नहीं किया तो ये प्रोग्राम विंडोज अपडेट डाउनलोड करने लगेगा )

अब नीचे Scan आप्शन पर क्लिक करें ।
आपके सामने स्टार्ट अप् प्रोग्राम्स, इंटरनेट एक्स्प्लोरर के प्लग इन और अवांछित प्रोग्राम्स जो आपके कंप्यूटर को नुक्सान पहुंचा सकते हैं उनकी एक सूची आ जाएगी ।
कुछ इस तरह


अब जो प्रोग्राम और प्लग इन आपके काम के नहीं है उन्हें बाए ओर दिए चेक बॉक्स में क्लिक कर चुन लें ।

ध्यान रखें की एंटी वायरस प्रोग्राम को ना चुने वरना आपे कंप्यूटर पर एंटी वायरस प्रोग्राम शुरू नहीं होंगे और आपका कंप्यूटर असुरक्षित हो जायेगा

अब Repair आप्शन पर क्लिक करें । अब आप जब अगली बार अपना कंप्यूटर शुरू करेंगे वो जल्दी शुरू होगा और तेज भी चलेगा ।

Registry Problems को ठीक करने के लिए मुख्य विंडो में Registry Cleanup टैब पर क्लिक करे
नीचे Scan आप्शन पर क्लिक करे ।
Scan पूरा होने पर Clean पर क्लिक करे Registry की समस्याएं दूर हो जायेंगी ।

इसी तरह अपने कंप्यूटर से Temprory Files हटाने के लिए मुख्य विंडो में Privacy Cleanup टैब पर क्लिक करे
नीचे Scan आप्शन पर क्लिक करे
Scan पूरा होने पर Clean पर क्लिक करे



सिर्फ 4.5 एमबी आकार का उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

नयी डाउनलोड लिंक यहाँ है

ये ट्रायल वर्जन है पूरे वर्जन के लिए मेल करे hinditechblog@gmail.com पर ।

11 comments:

  1. अपने आलेखों से हम जैसे अनाड़ी लोगों के मदद करने के लिए बहुत-बहुत आभार

    ReplyDelete
  2. बहुत ही बेहतरीन साफ्टवेयर है ये मेरे लिए,

    ReplyDelete
  3. बेहतरीन साफ्टवेयर के लिए बहुत-बहुत आभार

    ReplyDelete
  4. अत्‍युतमम्


    भवतां हार्द: धन्‍यवाद:

    ReplyDelete
  5. Aapko Dhanyavad Bhaiya hamne download kar install kar liya, Ab use karke iske asar ko janenge.

    Sandeep singh, Allahabad ( @Sanialld twitter)

    ReplyDelete
  6. Aapko Dhanyavad Bhaiya hamne download kar install kar liya, Ab use karke iske asar ko janenge.

    Sandeep singh, Allahabad ( @Sanialld twitter)

    ReplyDelete
  7. Dear Aap Mujhe Indian Bill Gates Lagte Hain... Apka Bahut Bahut AAbhar .

    ReplyDelete
  8. बहुत बढ़िया जानकारी... आभार आपका...

    ReplyDelete
  9. नयी नयी जानकारिया देने के लिए शुक्रिया

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;