5:00 pm
| | Edit Post
मुझे एक पायरेटेड सॉफ्टवेयर की जरुरत है जो दिल्ली में नेहरु पैलेस में 100-200 रु में मिल जायेगा ।
इसके लिए दिल्ली के पाठको से निवेदन कर चुका हूँ ।
पर अभी तक मिल नहीं पाया है क्या कोई सज्जन हैं जो इसमें मेरी मदद कर सकें ।
अगर कोई मदद करना चाहे तो hinditechblog@gmail.com पर ईमेल कर सकते है ।
पैसे और उनका अतिरिक्त खर्च मैं देने को तैयार हूँ ,
श्रेणियां : -आपस की बात
श्रेणियां
- आपस की बात (80)
- इन्टरनेट एक्स्प्लोरर (52)
- उबुन्टु (7)
- एडोब एयर (3)
- एंड्राइड (4)
- ऑफिस (53)
- कनेक्शन (16)
- कंप्यूटर कीमतें (3)
- गूगल (21)
- जीमेल (17)
- टिप्स (89)
- टेक बात (55)
- डेस्कटॉप (53)
- डोमेन (21)
- पीडीऍफ़ (40)
- पोर्टेबल (117)
- फायर फॉक्स (46)
- फॉण्ट (6)
- फोटो टूल (68)
- फोल्डर (8)
- ब्लॉग (44)
- ब्लॉगर टेम्पलेट (5)
- भारतीय (25)
- मोबाइल (11)
- म्यूजिक (27)
- रिकवरी (9)
- वालपेपर (82)
- विजेट (36)
- विडियो टूल (63)
- विंडोज 8 (4)
- वेबसाइट (135)
- सिस्टम टूल (41)
- सीडी डीवीडी (27)
- सुरक्षा (53)
- सॉफ्टवेयर (139)
- हार्डवेयर (6)
पिछले लेख ..
- ► 2012 (105)
- ► 2011 (222)
- ▼ 2010 (468)
Powered by Blogger.
इस ब्लॉग में ढूँढें
पाइए लेख ईमेल से
लोगो आपके ब्लॉग पर
जो ये कोशिश पसंद करते हैं
About Me
- नवीन प्रकाश
- खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
- बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .
सुना है खरोरा वाले करॊड़पति हो गये हैं अब आपको पायरेटेड की क्या जरूरत अब तो आप लीगल भी खरीद सकते हैं।
ReplyDeleteलीगल ही खरीदना पड़ेगा इन्हें
ReplyDeleteलगता है यह मुझे
मैं खरीद कर भी लाया था
पर वो सुलिपि निकला
उसने दो दिन बाद
आने के लिए कहा था
फोन किया तो मना कर दिया
लीगल आठ हजार में बतलाया है
देने को तो सभी
तैयार हैं
पर श्रीलिपि कहकर
आई लीप या सुलिपि
या कोई और दे देते हैं
गारंटी वारंटी वे क्या लेंगे
वो तो बस यूं ही
चूना लगा रहे हैं
अब नवीन जी को
चून तो मिलेगा नहीं
ऐसा लगता है
चूना ही लगेगा
वैसे कह रखा है
कई मित्रों को संभवत:
मिल भी जाये
पर होना वही है
जो होना होता है।
सौ दो सौ या पांच सौ में
आज भी मिल जाए
तो यूं ही भेज देंगे
और यह तय है कि
अतिरिक्त खर्चे की तो बात छोडि़ए
खर्चा भी नहीं लेंगे
आखिर दिल्ली वाले हैं
हमें कहा जाता दिलवाला है
तो हम यह मानते हैं
जो हमें जानते हैं
पहचानते हैं।
?
ReplyDeleteअब तो जरूर सुन लेंगे !!
ReplyDelete@ intezar
ReplyDeleteहाँ खरोरा में काफी लोग करोडपति लखपति हुए है पर हम नहीं बन पाए इसलिए आपकी मदद चाहिए .
@ अविनाश वाचस्पति
कुछ लोग दिल्ली से रायपुर लेकर आये है शायद दिल्ली जाना ही पड़ेगा पर हमारे लिए तो अभी
दिल्ली दूर ही है
@ नवीन प्रकाश
ReplyDeleteउन रायपुर वालों से
कुछ अता पता तो
ले लो भाई
फिर न मिले
तो कहना।