एक बहुत ही विशेष ब्लॉग है परिकल्पना जिसमे हिंदी ब्लॉग का बहुत खूबसूरती से विश्लेषण किया जा रहा है या ये कहे की हिंदी ब्लॉगर के प्रयासों को उचित मान देते हुए सुन्दर विवेचना की जा रही है और ये कार्य बेहद उम्दा तरीके से कर रहे है लखनऊ उत्तर प्रदेश के श्री रविन्द्र प्रभात जी

उनके ब्लॉग पर विश्लेषण पढ़कर एक इच्छा शायद हर ब्लॉगर को होगी की उसका भी ब्लॉग इसका हिस्सा बने मेरी भी थी और नए वर्ष पर ये इच्छा पूरी हो भी गयी

आप यहाँ क्लिक कर उनके ब्लॉग पर लेख पढ़ सकते है

रविन्द्र प्रभात जी को कोटिशः धन्यवाद

अगर आप इस लेख को चित्र रूप में देखना चाहे तो ये यहाँ है ।

8 comments:

  1. dhany baaad ji
    aur badhyi bhi likhte rahiye bebak

    ReplyDelete
  2. रविन्द्र जी की मेहनत के लिए उन्हें साधुवाद!!


    ’सकारात्मक सोच के साथ हिन्दी एवं हिन्दी चिट्ठाकारी के प्रचार एवं प्रसार में योगदान दें.’

    -त्रुटियों की तरफ ध्यान दिलाना जरुरी है किन्तु प्रोत्साहन उससे भी अधिक जरुरी है.

    नोबल पुरुस्कार विजेता एन्टोने फ्रान्स का कहना था कि '९०% सीख प्रोत्साहान देता है.'

    कृपया सह-चिट्ठाकारों को प्रोत्साहित करने में न हिचकिचायें.

    -सादर,
    समीर लाल ’समीर’

    ReplyDelete
  3. waah Naveen ji! bahut bahut badhaayee aur shubhakmanyen.


    Ravindra ji ki mehnat kabile taarif hai.
    abhaar

    ReplyDelete
  4. रवीन्द्र जी का कार्य उल्लेखनीय है !
    आप सर्वथा योग्य थे उल्लेख किये जाने के लिये ! रवीन्द्र जी को धन्यवाद और आप को बधाई !

    ReplyDelete
  5. बधाई व शुभकामनाएँ....

    ReplyDelete
  6. बहुत बहुत शुभकामनांए.
    .

    .
    नवीन भाई क्षमा चाहता हूं.(आप समझ गए होंगें मैं क्यू एसा कह रहा हूं)

    ReplyDelete
  7. नवीन भाई परिकल्पना मे उस पोस्ट को देख नही पाया था इसलिये.
    .
    .
    आपकी लेखनी उत्तरोत्तर अग्रसर होवे, इन्ही शुभकामनाओ के साथ ...

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;