इस बार आपके फायरफोक्स के लिए एक और उपयोगी एड ऑन जिसके द्वारा आप एक ही विंडो में अलग अलग टैब में दो जीमेल अकाउंट का उपयोग एक साथ कर पाएंगे । और अभी भी कई वेबसाइट्स है जो केवल इन्टरनेट एक्स्प्लोरर में ही सही चलती है विशेषकर सरकारी वेबसाइट्स उन्हें भी आप फायरफोक्स में ही देख पाएंगे ।


IE Tab


इसमे आपके फायर फोक्स में ही इन्टरनेट एक्स्प्लोरर उपयोग करने की सुविधा मिलती है ।

ये एड ऑन इन्स्टाल करने के बाद किसी भी लिंक को इन्टरनेट पर खोलने के लिए राईट क्लिक करने पर उसमे " Open Link In IE Tab " आप्शन आ जाएगा ।


इस पर क्लिक करते ही एक नयी तब खुलेगी जो इन्टरनेट की तरह कार्य करेगी ।

इसमें आप किसी भी पेज को इन्टरनेट एक्स्प्लोरर में देख सकते है । पेज के किसी भी हिस्से में राईट क्लिक करें ।

अब " View Page In IE Tab " पर क्लिक करें आपका पेज इन्टरनेट एक्स्प्लोरर मोड में दिखाई देगा ।


दो जीमेल अकाउंट एक साथ उपयोग करने के लिए

फायर फोक्स में दो टैब खोल लें ।
अब एक पर राईट क्लिक करके " View Page In IE Tab " पर क्लिक करें
अब आप अलग अलग टैब में अलग अकाउंट पर लोगिन कर सकते है ।



एड ऑन लगाने यहाँ क्लिक करें

4 comments:

  1. excellent...Hamesha Ki Hi Tarah...Bahut Kaam Ki Jankari Hai...

    ReplyDelete
  2. बेहद कामकी जानकारी ! आजमाते हैं ।

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;