आपके ब्लॉग में अभी भी ब्लॉगर का ही फेविकोन आ रहा है या आपने ब्लॉग के लिए डोमेन नेम खरीद लिया है पर फिर भी वो ब्लॉगर फेविकोन दिखाकर आपके ब्लॉग की चुगली कर ही देता है ।

अब अपने ब्लॉग पर अपनी पहचान दिखाता फेविकोन लगाइए ।



इसके लिए सबसे पहले आपको आपकी फोटो जिसे आप फेविकोन के रूप में लगाना चाहते है उसे Photobucket, Imageshack, Tinypic जैसी किसी साईट पर अपलोड करलें जहाँ से आपको एक्सटेंशन सहित लिंक मिले (ध्यान रखे की फोटो का आकार 16x16 pixel हो )

अपने फोटो का एड्रेस कॉपी करले (जैसे http://img686.imageshack.us/img686/9690/fevicon.jpg)

अपने ब्लॉगर अकाउंट में लोगिन करें

Layout ->edit html पर जायें

अब ये कोड ढूंढें </head> (ctrl+F का भी उपयोग कर सकते हैं )

उसके ठीक ऊपर नीचे दिया कोड पेस्ट करें


<link href='*****************' rel='shortcut icon' type='image/vnd.microsoft.icon'/>


धयान रखें की सितारों की जगह पर अपनी फोटो का वेब एड्रेस लगायें

सेव करें ।

अब आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर आपका फेविकोन दिखाई देने लगेगा ।

आप चाहे तो इस ब्लॉग में बदला हुआ फेविकोन देख सकते हैं ।

2 comments:

  1. Thanks a lot. Most helpful and easy-to-do article.

    ReplyDelete
  2. नमस्कार नवीन जी
    मैं जब भी ico image अपलोड करता हूँ वो एक ब्लैक बॉक्स ही दिखाए देता है original gif image दिखाई नहीं देती . क्या किया जाये

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;