ऑफलाइन हिन्दी लिखने के औज़ार के लिए कई दिनों से कहा जा रहा था । बारहा और अन्य सॉफ्टवेयर तो इस हेतु लोकप्रिय है पर मुझ जैसे कम जानकारी वालों को इसमे थोड़ी दिक्कत होती है ।



अभी ये एक और उपयोगी औजार मिला है जो देवेन्द्र पारख द्वारा बनाया गया है सिर्फ़ १.१ एमबी आकार में । इस टूल से आप notepad एमएस वर्ड आदि प्रोग्राम में भी हिन्दी चला सकते है और उन्हें सुरक्षित कर सकते हैं, और उन्हें ब्लॉग में भी पेस्ट कर सकते हैं ।

इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त सेटिंग करने होगी ।

और आपको अपने windows Xp की cd की भी जरुरत होगी

पहले तो आप कंट्रोल पनेल में जायें

Regional And Language आप्शन पर क्लिक करें

अब नयी खुली विंडो में Language टैब पर क्लिक करें ।

ये कुछ इस तरह दिखाई देगी



अब ऊपर दिए चित्र के अनुसार Instal files for complex script.. को सेलेक्ट करें (बेहतर होगा आप दोनों आप्शन को सेलेक्ट करें अगर वो पहले से सेलेक्ट न हो )

अब apply ओके क्लिक करें
आपसे windows Xp के cd की मांग की जाएगी cd drive में cd लगाये ।

सिस्टम रिस्टार्ट करें ।

अब हिन्दी राईटर को इन्स्टाल करें ।

इसे उपयोग करने के लिए

डेस्कटॉप पर हिन्दी राईटर पर डबल क्लिक करें


आपके सिस्टम ट्रे में आइकन आ जाएगा वहां क्लिक कर toggale Translator पर क्लिक करें ।

अब जिस भी प्रोग्राम में आप चाहे हिन्दी टाइप कर सकते हैं । बिल्कुल वैसे ही जैसे ब्लॉग या जीमेल पर हिन्दी लिखते है । इसमे संभावित शब्दों की एक सूची भी दिखाई देगी जो आपकी हिन्दी टाइपिंग आसान करेगी ।




यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

9 comments:

  1. naveen jee vista valon ke liye bhee kuchh bataiye..

    ReplyDelete
  2. बहुत कमाल क सफ़्त्वेयर और बहुत बढिया जान्कारी के लिते बहुत बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. naveen jee aapka bahut bahut dhanywaad. jo aapne is software ke bare me bataya..........

    ReplyDelete
  4. नवीन जी,जब हिंदीराइटर में काम करता हूं तो इंटरनेट एक्सप्लोरर काम करना बंद कर देता है,समस्या का हल बतायें

    ReplyDelete
  5. मेरे पास xp की cd नहीं है .. कृपया कोई और उपाय बताएं

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;